वाराणसी। फर्जी पर्सनल यूजर आईडी पर बने रेलवे ई- टिकट के साथ सीआईबी ने एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को मंडुआडीह गेट नंबर तीन स्थित एक ट्रैवल ऑफिस पर हुई कार्रवाई के दौरान अनाधिकृत रूप से बुक 25 ई -टिकट, एक लैपटॉप और प्रिंटर मशीन भी बरामद किया गया।पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में आरपीएफ की अभिसूचना इकाई प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार राय ने बताया कि मंडुआडीह क्षेत्र में ई – टिकट के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर सीआईबी टीम ने गोस्वामी टूर एंड ट्रैवल ऑफिस पर छापा मारा। संचालक रोहित गोस्वामी से कड़ाई से पूछताछ हुई। चेकिंग के दौरान मौके से 25 रेल ई – टिकट मिले। जिनकी कीमत 23,382 हजार रूपए है। बताया कि संचालक के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट, बनारस स्टेशन पर रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई गुलाम वारसी, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, विनय निषाद, कांस्टेबल श्रीराम मिश्रा, सुमित खरवार, सुधीर सिंह और सुरेश निषाद भी शामिल थे।