Breaking News

नशीली चाय पिलाकर हजारों की नकदी लेकर अपराधी फरार

 

 

मेरठ,। मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव मे नई नवेली दुल्हन ससुरालवालों को नशीली चाय पिलाकर हजारों की नकदी के साथ सोने चांदी के लाखों रुपये कीमत के आभूषण व दो मोबाइल लेकर फरार हो गई। पति के साथ स्वजन ने महिला को आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। एक गांव निवासी युवक को कुछ दिन पहले परतापुर निवासी व्यक्ति ने उसकी शादी कराने का झांसा दिया था।आरोपित ने कंकरखेड़ा निवासी युवती से शादी कराने के नाम पर उसकी एवज में साठ हजार रुपये भी लिए थे। बीती आठ जुलाई को रीति-रिवाज के साथ कंकरखेड़ा के एक घर में शादी हुई थी। जिसे बाद युवक खुशी-खुशी दुल्हन को घर भी ले आया था। आरोप है कि बीते शनिवार को विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब सभी लोग बेहोश हो गए।इसके बाद आरोपित दुल्हन घर से पांच हजार रुपये नकद, करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। इसकी जानकारी ससुराल पक्ष के लोगों को तब हुई। जब अगले दिन रविवार सुबह उन्हें होश आया। स्वजन ने आसपास कई जगह तलाश की। लेकिन, सुराग नहीं लगा। समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं मिली थी।

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

error: Content is protected !!