Breaking News

बागपत के टीकरी में पुलिस को पीटा,

 

दारोगा की पिस्टल छीनने का प्रयास

बागपत, । मारपीट के आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस से लोगों ने मारपीट की। दारोगा की पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया। पुलिस मामले में कार्रवाई करने के बजाय लीपापोती करने में जुटी है।सोमवार रात 11 बजे टीकरी में एक ढाबे पर काम करने वाले सतीश के साथ कस्बे के तीन युवकों ने बीड़ी-माचिस नहीं देने पर मारपीट की थी। सतीश ने प्रवीण और राहुल पुत्र सोहनपाल व प्रवीण पुत्र तेजपाल को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई। रात्रि में ही थाने से एक दारोगा, एक सिपाही और होमगार्ड आरोपितों के घर दबिश देने पहुंचे। वहां से पुलिस ने एक युवक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया।इस पर वहां मौजूद दो युवक पुलिस टीम से उलझ गए। दोनों युवक नशे में थे, जिन्होंने पुलिस गाड़ी की लाइट तोड़ दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपितों ने पुलिस से मारपीट की। मारपीट का वीडियो बना रहे सिपाही का मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस गाड़ी की चाबी भी निकाल ली, जिसे बाद में वापस कर दिया। दारोगा की पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के बजाए पुलिस मामले को दबाने में जुटी रही। इंस्पेक्टर बिरजाराम का कहना है कि ढाबा पर हुई मारपीट की घटना में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस आरोपितों को पकडऩे गई थी, लेकिन वे फरार मिले। पुलिस से मारपीट या हंगामा होने की जानकारी नहीं है ।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!