Breaking News

भाई-बहन हादसे का हुए शिकार, 

 

वाहन की टक्कर से हुई मौत

 

 

इटावा, । छिमारा रोड पर ग्राम महलई मोड़ पर बड़े भाई का इंतजार कर रहे भाई-बहन को छिमारा की तरफ से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों के अलावा एक अन्य छात्र गंभीर घायल हो गए। तीनों को एंबुलेंस से मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई पहुंचाया गया। जहां भर्ती होते ही भाई-बहन ने दम तोड़ दिया। हादसा मंगलवार देर शाम घटित हुआ। ऋषि नंदन पुत्र रामविलास ने बताया कि वह अपने छोटे भाई हिमांशु व मझली बहन राखी के साथ रायनगर गांव के पास स्थित आइटीआइ में दाखिले के लिए जा रहा था। तभी हरकूपुर गांव के पास महलई मोड़ पर अचानक बाइक खराब हो गई। बाइक को सही कराने के लिए मिस्त्री को लेने के लिए जसवंतनगर गया था, इधर भाई-बहन उसका इंतजार कर रहे थे। जब वह मिस्त्री को लेकर जसवंतनगर से वापस लौट रहा था, तभी छिमारा की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने भाई-बहन और उनके पास खड़े कुरुसैना गांव निवासी 18 वर्षीय राजकमल पुत्र भारत ङ्क्षसह को भी टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया। तीनों को मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई एंबुलेंस से पहुंचाया। जहां पर 21 वर्षीय बहन राखी तथा छोटा भाई हिमांशु की मृत्यु हो गई। हिमांशु कक्षा नौ का छात्र था और राखी बीएसएसी फाइनल की छात्रा थी। दोनों भाई-बहन सुघर सिंह कालेज जसवंतनगर में पढ़ते थे। ऋषि नंदन के मुताबिक वह और बहन आईटीआई में दाखिले के लिए घर से निकले थे, तो हिमांशु ने भी साथ चलने की इच्छा जाहिर की थी। इसलिए उसको भी साथ ले लिया था। दुर्घटना में भाई-बहन के साथ घायल हुआ राजकमल भी आइटीआइ में दाखिले के सिलसिले में जा रहा था। वह भी वाहन की इंतजार कर रहा था। जब उसको भाई-बहन के आइटीआइ जाने की जानकारी हुई तो वह करीब आकर बातचीत करने लगा था, जिससे वह भी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!