अलीगढ़ : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। इसके बाद भी बाइक सवार लुटेरे ने तमंचा दिखाकर पशु कारोबारी दंपती से 2.50 लाख रुपयों से भरा बैग लूट कर भागने में सफल हो गया। पुलिस इस घटना को पहले छिपाती रही। फिर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में कैद हुए लुटेरे की पहचान उजागर होने पर उसे लूटी गई रकम समेत दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से लूट में प्रयुक्त यामाहा एफ-जेड बाइक, तमंचा-कारतूस बरामद किए गया।मूलरूप से थाना बरला क्षेत्र के टिकटा गांव के बजरूद्दीन खान पशु कारोबारी हैं। कई सालों से सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर स्थित हमदर्द नगर में रहता हैं। सोमवार दोपहर स्कूटी से पत्नी हीरा के साथ दोदपुर स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा पहुंचे। जहां खाते से उन्होंने 2.70 लाख रुपये निकाले। इनमें से 2.50 लाख रुपये बैग व 20 हजार रुपये जेब में रख लिए। बैग पत्नी को थमा दिया और घर जाने लगे। मेडिकल रोड पर फिरोज हास्पिटल के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने तमंचा दिखाकर रोक लिया। हीरा के हाथ में लगा बैग झपटकर भाग गया। महिला स्कूटी से गिरकर घायल हो गई। पशु कारोबारी दंपती ने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश को पकड़ा नहीं जा सका।सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय के अनुसार एक फुटेज में संदिग्ध लुटेरा कैद मिला। दंपती को इस फुटेज को दिखाया गया तो उन्होंने पहचान कर ली। फिर पुलिस ने इलाके में अपना जाल फैलाया और आरोपी को धौर्रामाफी से दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान दोदपुर स्थित नूर मंजिल के पास रहने वाले मोहम्मद उम्मेर उर्फ बाटू के रूप में हुई। आरोपी से लूटा गया नकदी से भरा बैग, घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत लेकर जेल भेज दिया गया है।