गाड़ी पर फेंके गए पत्थर, एक गिरफ्तार
बिजनौर, । बिजनौर के धामपुर में कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकथल नंगला उर्फ हकीमपुर नारायण में रविवार रात नोटिस तामील कराने गई पुलिस टीम का एक युवक ने विरोध कर दिया। आरोप है कि युवक ने पुलिस के साथ मारपीट की और जमकर हंगामा किया। पुलिस की गाड़ी पर पत्थर भी फेंके, जिससे गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। एसआ यशवीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।रविवार रात करीब नौ बजे कोतवाली धामपुर में तैनात एसआइ यशवीर सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र के गांव सरकथल नंगला उर्फ हकीमपुर नारायण पहुंचे। बताया गया है कि मारपीट व हमले के एक पुराने मामले में पुलिस टीम गांव निवासी दिनेश उर्फ कलवा को नोटिस तामील कराने गई थी। पुलिस आरोपित से बात कर रही थी, इसी दौरान एक युवक विरोध करने लगा।आरोप है कि गांव निवासी पुनीत पुत्र तेजपाल ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता करते हुए डंडे से हमला करने लगा। टीम ने उसे दबोच लिया और कोतवाली ले आई। पुलिस ने आरोपित पुनीत के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। रात में घटना के बाद कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया और युवक को पकडऩे का विरोध करने लगे। बाद में पुलिस ने सभी को भगा दिया। कोतवाल जीत सिंह का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।