Breaking News

बेटे तबरेज की गिरफ्तारी पर भड़के शायर मुनव्वर राना, 

 

 

बोले- UP में सरकार के टारगेट पर सिर्फ मुसलमान

 

 

लखनऊ, । तालिबान के पक्ष में बयान देने के बाद यू टर्न लेने वाले शायर मुनव्वर राना का अब विवाद से नाता गहराता जा रहा है। तालिबान के पक्ष में बयान देने के मामले में लखनऊ में केस दर्ज होने के बाद भी मुनव्वर राना अब बेटे तबरेज के गिरफ्तार होने के सरकार पर भड़के हैं। राना ने कहा कि भारत तथा उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है।मुनव्वर राना ने कहा कि कहा कि मेरे बेटे तबरेज के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज है, उनमें गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है और विवेचना भी कोर्ट की अनुमति के बाद होती है। इसके बावजूद पुलिस रात को घर से उसे उठा ले गई। मुनव्वर राना ने कहा कि रायबरेली पुलिस का रवैया कानून व संविधान से ऊपर है और न्याय पालिका का अपमान है। उन्होंने बताया कि इस मामले में न्यायपालिका ने तबरेज को राहत दी है। केस में लगाई आईपीसी की धारा 307 को हाईकोर्ट ने निरस्त किया है, इसके बावजूद पुलिस ने बदला लेने वाली कार्रवाई की है। बेटे तबरेज को उसकी मां व पत्नी के सामने पुलिसकर्मी पीटते हुए घर से ले गए। मुनव्वर राना ने कहा कि उनके बेटे को थाने ले जाकर पूछताछ की जा सकती थी, लेकिन पुलिस तो उसकी मां, बेटी व बहन के सामने पीटते हुए ले गई।मुनव्वर राना ने कहा कि यह तो उत्तर प्रदेश पुलिस है कहीं से कुछ भी निकाल सकती है। मेरे पेट से शराब की दो बोरी निकाल सकती है। उन्होंने कहा कि यह तकलीफ उन्हेंं पहुंचाई जा रही है। राना ने कहा कि सुनते थे अंग्रेज बहुत खराब थे, लेकिन हिंदुस्तान में ऐसे लोग हैं जो अंग्रेजों से भी ज्यादा खराब हैं। मुनव्वर राना ने कहा कि सिर्फ मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। अब मुसलमान दुश्मन माना जा रहा है। उनकी नजर में हर मुसलमान आतंकवादी है। मुनव्वर राना ने कहा कि उनके बेटे को रायबरेली पुलिस ने नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की जिद थी। मेरे बेटे पर 211, 120बी धारा लगा दी। रोके रहे कि एकाध दफा और लगा दें। आतंकवादी की धारा लगा दें, तो कुछ लगा दें। आतंकवादी की दफा तो वो मुनव्वर राना पर लगाते हैं।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

error: Content is protected !!