Breaking News

धारदार हथियार से सिर पर वार कर युवक की हत्या

वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के नैपुरा (जलालपुर) गांव स्थित एक डेयरी में शुक्रवार को दिनदहाड़े 30 वर्षीय मनोज कुमार यादव के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। वार इतना तेज था कि युवक को कुर्सी से उठने तक का मौका नहीं मिला। उसकी जेब से पुलिस ने 315 बोर का एक कारतूस व 30 रुपये बरामद किए गए। घटना की जानकारी उस समय हुई जब डेयरी संचालक का छोटा भाई शुभम मिश्रा वहां पहुंचा। युवक मृत अवस्था में कुर्सी पर पड़ा हुआ था। सूचना के बाद अपने कार्यालय में एक हत्याकांड का राजफाश कर रहे एसपी ग्रामीण अमित वर्मा आनन फानन पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले में डेयरी संचालक के भाई शुभम मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मौके पर शराब की खाली बोतल भी मिली है। मामला करीबियों के बीच ही आपसी रंजिश का भी हो सकता है।गांव में बृजेश मिश्रा की डेयरी है, जो इस समय बंद पड़ी है। मीरजापुर के चिल्ह थानांतर्गत मुजेहरा गांव का मूल निवासी मनोज कुमार यादव उनका परिचित था और उन्हीं की डेयरी पर पिछले चार वर्षों से रह रहा था। दोपहर बृजेश का छोटा भाई शुभम डेयरी पर पहुंचा तो उसने देखा कि कुर्सी पर मनोज लहूलुहान पड़ा है। शुभम की सूचना के बाद पुलिस, डाग स्क्वाड व विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि शुरू में ऐसा प्रतीत हुआ कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। जांच में सामने आया कि उसके सिर पर करीब से किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। जेब से कारतूस मिलने के कारण उसका आपराधिक रिकार्ड के बारे में पता लगाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच सहित दो टीमें लगाई गई हैं। युवक के परिवारीजन को घटना की सूचना दी गई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!