मोहल्ले के लोग पेयजल के लिए हो रहे परेशान
परसेंडी सीतापुर विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनापुर में अशोक शुक्ला के दरवाजे पर लगा हुआ इंडिया मार्का हैंडपंप पीला पानी उगल रहा है पानी दूषित होने के कारण लोग पीना पसंद नहीं कर रहे हैं बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है पानी से बदबू आ रही है इस कारण कोई पानी पीना पसंद नहीं करता हैंडपंप रिबोर कराने लायक है काफी समय से समस्या समस्या बनी हुई है लेकिन ब्लॉक अधिकारियों की अनदेखी के कारण लोग पानी की सुविधा से वंचित रह रहे हैं इसकी शिकायत लोगों द्वारा प्रधान व क्षेत्र पंचायत के अधिकारियों से भी कर चुके हैं फिर भी रिबोर कराने में लापरवाही बरती जा रही है गांव में खराब हैंडपंपों की मरम्मत दूर की बात है ब्लॉक में बैठे अधिकारी पूरी तरह से मु क बने हुए हैं ऐसी भीषण गर्मी में पानी के लिए तड़प रहे हैं आम जनमानस पूरी तरह से व्याकुल है
