Breaking News

झूठी आन की खातिर भाई ने बहन को गोली मारी

 

मेरठ, । सरधना कस्बे के मोहल्ला इस्लामाबाद में बुधवार देर रात अपनी इज्जत बचाने की खातिर छोटे भाई ने बहन को तमंचे से गोली मार कर गंभीर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपित थाने जाने लगा। लेकिन, बीच रास्ते में ही पुलिस ने आरोपित के हाथ में तमंचा देखकर पकड़ लिया और थाने ले गई। पूरा प्रकरण जानने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां, चिकित्सकों ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया। गुरुवार सुबह उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी 23 वर्ष समरीन पुत्री आरिफ का प्रेम-प्रसंग उसी के मोहल्ले के युवक से लंबे समय से चल रहा था। करीब आठ दिन पहले आरिश अपनी बड़ी बहन समरीन का मोबाइल देख रखा था। इसी दौरान दोनों के प्रेम-प्रसंग का पता चल गया। तब से वह अपनी बहन को बार-बार समझा रहा था। लेकिन, वह विरोध कर रही थी। इस पर वह चुप-चुप रहने लगा और मोहल्ले के आसपास के लोग भी सवाल-जवाब करने लगे थे। बुधवार देर रात आरोपित ने अपनी व परिवार की इज्जत बचाने की खातिर समरीना के सिर के पास तमंचे से गोली चला दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। शोर होने पर घर के लोग जाग गए और मातम पसर गया। वहीं, आसपास के लोग भी एकत्र होने लगे। इसके बाद आरोपित हाथ में तमंचा लेकर थाने जाने लगा। इसी दौरान पुलिस सरधना-बिनौली रोड पर गश्त पर थी और आरोपित को पकड़ कर थाने ले गई। पूरा प्रकरण जानने के बाद पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घायल युवती को सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां, चिकित्सकों ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया। गुरुवार सुबह युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। जहां, से उसे जेल भेज दिया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!