बिजनौर, । बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला शव पेड़ से बंधा मिला। बताया जा रहा है कि सुबह के समय मृतका जंगल में चारा लेने गई थी, जिसके बाद उसकी हत्या की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।गांव निवासी सर्वेश मेहनत मजदूरी करता है। उसकी 35 वर्षीय पत्नी बबीता भी खेतों में काम करती है। गुरुवार सुबह वह अपनी पुत्री रेखा के साथ जंगल में पशुओं का चारा लेने गई थी। कुछ घंटे बाद बबीता ने रेखा को घर भेज दिया। खुद खेत में रुक गई। दोपहर तक वह घर नहीं लौटी। स्वजन को चिंता हुई तो उन्होंने उसकी तलाश की। काफी देर तक तलाश करने पर उन्हें उसका शव खेत में खड़े एक पेड़ से दुपट्टे से बंधा हुआ मिला। यह देख उनके होश उड़ गए। बबीता की हत्या होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।हत्या की सूचना पर सीओ शुभ सुचित कुमार और थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने मौके पर जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि मृतका के गले पर निशान थे। जिससे आशंका जताई जा रही है कि पहले उसका गला दबाया गया और मौत होने पर पेड़ से बांधा गया, लेकिन यह रहस्य बना हुआ है कि हत्या करने वाले ने उसका शव पेड़ से क्यों बांधा। सीओ ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …