Breaking News

राजस्व और पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से किया हमला

 

वाराणसी, लोहता थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में मंगलवार को तहसीलदार न्यायिक के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व कर्मी सरकारी जमीन की पैमाइस करने पहुंचे। इस दौरान एक परिवार के पक्ष से महिला और पुरुषों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया। जिससे कई राजस्व और पुलिस कर्मी घायल हो गये। राजस्व टीम को बिना पैमाइश किए ही वापस आना पडा। इस मामले में ग्राम प्रधान की तहरीर पर एक दर्जन नामजद और एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तीन महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।घमहापुर गांव में पंचायत भवन का निर्माण होना है। जिसके लिए सरकारी जमीन की पैमाइश के लिए सोमवार को राजस्व टीम गई थी। विरोध के कारण बिना पैमाइश किए टीम वापस चली आई। मंगलवार को एसडीएम सदर ने तहसीलदार न्यायिक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर भेजा। पुलिस के साथ राजस्व कर्मी जब पैमाइश के लिए पहुंचे तो अमर नाथ साहनी के परिवार की महिलाएं और पुरुषों ने पुलिस और राजस्व कर्मचारियों पर ईट पत्थर से हमला कर दिया। इस दौरान महिला पुलिस और राजस्व की टीम के कई लोग घायल हो गये। पुलिस कर्मी वापस आने लगे तो गोबर भी महिलाओं ने उनके ऊपर फेंकना शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान हंसलाल साहनी की तहरीर पर एक दर्जन नामजद और एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, बलवा, मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके तीन महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।एक दर्जन नामजद और एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।जिसमे पांच को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। – विश्वनाथ प्रताप सिंह थानाध्यक्ष लोहता।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!