सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण। बंथरा थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व अपने घर से टेलर के पास कपड़ा सिलाने निकली एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी पुत्री न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दे गुमशुदगी दर्ज कराया है। बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बरपुर निवासी रामू रावत के मुताबिक उनकी बेटी संगीता (16) शुक्रवार को घर से टेलर के पास कपड़े सिलाने गई थी। लेकिन काफी देर बाद भी वापस घर नहीं लौटी। उसके ना लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन संगीता का कहीं कोई पता नहीं चल । जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना बंथरा थाने में दी। पुलिस तहरीर लेकर किशोरी को तलाशने में जुटी है।