Breaking News

पुलिस अभिरक्षा में दुष्कर्म पीड़िता का किया अपहरण

 

बागपत, । बागपत जिले में अपराधियों को पुलिस को भी खौफ नहीं रहा। महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करने वाली बागपत पुलिस की व्यवस्थाओं की मंगलवार को पोल खुल गई। कलेक्ट्रेट के निकट दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे के पास पुलिस सुरक्षा में दुष्कर्म पीड़ित महिला का कार सवार लोगों ने अपहरण किया। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस पीड़ित महिला की बरामदगी के प्रयास में लगी हुई है। पुलिस विभाग के आला अफसर भी अपहरण की सूचना के बाद मौके पर पहुंच गए थे। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था। सोमवार रात आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। महिला कांस्टेबल पीड़ित महिला को मेडिकल कराने के लिए मंगलवार को जिला अस्पताल लेकर जा रही थी। कलेक्ट्रेट के निकट पहुंचने पर ई-रिक्शा में सवार पीड़ित महिला को कार सवार लोग महिला कांस्टेबल की सुरक्षा के बीच से लेकर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मनीष कुमार मिश्र, सीओ अनुज मिश्र कोतवाली और महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़िता महिला के स्वजन से जानकारी की। जनपद में जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि महिला को बरामद किया जा सके। एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि मामला पारिवारिक है। मामले की जांच की जा रही है। महिला को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!