Breaking News

रेस्टोरेंट कर्मियों ने ग्राहकों से की मारपीट FIR दर्ज

 

 

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी रिंगरोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार की रात गुम मोबाइल के बारे में पूछने पर एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस के साथ भी दुर्व्‍यवहार किया गया। घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।एक परिवार के लोग कावेरी रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आए थे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। भोजन करने के पूर्व लोग खूब सेल्फी व फोटो खींच रहे थे। खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट के बिल का भुगतान करके बाहर निकले तो एक लड़की का मोबाइल फोन गायब हो गया। इसके बाद परिवार के लोग रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से पूछताछ करने लगे। आरोप है कि कहासुनी चल रही थी कि तभी रेस्टोरेंट संचालक व कर्मचारियों ने मारपीट व गाली गलौज शुरू कर दिया। मामला ज्यादा बिगड़ते देख पीडि़ता ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंचे चौकी प्रभारी चांदमारी राहुल यादव अन्य पुलिसकर्मियों संग पहुंचे तो रेस्टोरेंट संचालक व कर्मचारी उनके साथ भी उलझ गए। बाद में और फोर्स बुलाई गई। इसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी। लड़की की तहरीर पर रेस्टोरेंट संचालक विजेंदर प्रताप सिंह व आधा दर्जन कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, धमकी देने, चोरी व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। रेस्‍टोरेंट में मारपीट और मोबाइल गायब होने की घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में चर्चा होती रही।

About Author@kd

Check Also

रोटरी ने बच्चों को वितरित किए निःशुल्क स्कूल बैग

    खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली   कुशीनगर। जूनियर हाईस्कूल कसया में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय …

error: Content is protected !!