सहारनपुर, । कस्बे की इंद्रा कालोनी में स्मैक का धंधा करने वालों के द्वारा कालोनी के एक परिवार के घर तोडफ़ोड़ कर परिवार के सदस्यों पर हमला करने के आरोप सहित दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिनमें एक पीडि़त परिवार तथा दूसरा पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे में 5 लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करना बताया गया है। इनमें से तीन लोग मुर्सलीन के मुकदमे में भी नामजद है।गौरतलब है कि बुधवार की रात इंद्रा कालोनी निवासी मुर्सलीन पुत्र नूरहसन के घर पर स्मैक पीने वालों ने हमला कर दिया था। आरोप है कि हमलावरों ने उसके घर में तोडफ़ोड़ कर मारपीट की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा पकड़े गए एक आरोपी को भी हमलावरों ने पुलिस से हाथापाई कर छुड़ा लिया था। मुर्सलीन ने कोतवाली में गुरूवार को तहरीर देते हुए हमले के आरोप में कालोनी के ही शाकिर व शाकिब पुत्र असगर, शौकीन व मुकीम पुत्र रिजवान को नामजद किया था। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के घरों पर दबिशें दी।इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने कस्बे के पास एक बाग में दबिश दी तो वहां मौजूद स्मैक का धंधा करने वालों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद मौके से सोनू पुत्र सलीम, पाल्ली पुत्र ताहिर, शौकीन, मुकीम व शाकिर को गिरफ्तार कर लिया है।