Breaking News

लापरवाही के चलते ट्रैक्टर ट्राली चालक ने ली किशोरी की जान

 

पुरवा उन्नाव तेज रफतार वा लापरवाही से चलाने वाले टैक्टर चालक ने एक बच्ची की लेली जान घटना की सूचना मिलते ही ग्राम सभा व इलाकाई गांवों की भीड़ बड़ी संख्या में इकठा होगयी हादसे को देख हर आंख नम होगयी घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंच गयी।

 

 

प्राप्त विरण के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा बनिगांव से सम्बन्धित है जहां सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मास्टमी के त्योहार के कारण विद्यालय बन्द था परन्तु प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान के द्वारा र्निमाण धीन कार्य चलरहा था जिसकी वजह से विद्यालय खुला हुआ था इसी बीच इसी में उच्चमामिक विद्यालय में पढ़ने वाली गांव की कच्क्षा ७ क्षात्रा की छात्रा सालनी उमृ१३ वर्ष पुत्री सन्तोष लोधी नि० ग्राम बनि गांव साथ में चचेरी बहन शिवानी उमृ१३ वर्ष दोनों विद्यालय पहुच गयी की क्या क्रोना वैकसीन तो नही लगरही और जैसे ही दोनो बहने बिद्यालय के गेट पर पहुंची त भी ग्राम प्रधान प्रकाश यादव का ट्रैक्टर विद्यालय परिसर व बवन्ड्रीवाल तथा गेट का निर्माण कार्य चालू होने के कारण ट्रैक्टर विद्यालय परिषर के अन्दर ही था जहां मृतिका सालनी की मां लक्ष्मी के अनुसार प्रधान प्रकाश यादव का ट्रैक्टर विपिन पुत्र सुन्दर लाल यादव नि० ग्राम मिही खेड़ा थाना कोतवाली पुरवा जो ट्रैकटर चला रहा था ने लापरवाही व तेज रफतार से विद्यालय की बवन्ड्री की दिवार मे जोर से टक्कर मारते हुए मेरी पुत्री सालनी के ऊपर ट्रैकटर चढ़ा दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत होगयी उक्त घटना को मेरी बड़ी बेटी निशा ने देखा व सुना है एसी तहरीर मृतिका की मां लक्ष्मी पतनी सन्तोष ने कोतवाली पुलिस को देकर अभियोग पंजीकृत कराया है वही मृतका की चचेरी बहेन शिवानी घटना को देखते ही बेहोस होगयी जिसे कई घन्टे बाद होस आया सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी राजश प्रसाद चौरसिया उप पुलिस अधीक्षक बिक्रमा जीत सिंह तहसीलदार नरेन्द्रयादव कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी के अलावा समाजवादी पार्टी के सम्भावित प्रत्यासी उत्तम चन्द राकेश लोधी ने पीड़ित परिवार को ढाढस बधांया वही कोतवाली पुलिस ने शव को कबजे मे लेकर जरुरी लिख पढी कर शव पोस्टमार्टम हेतु शव जिला अस्पताल भेजा है

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!