Breaking News

मोबाइल में गेम खेलकर उड़ाए 28 हजार, लगाई फांसी

 

 

 

उन्नाव, मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते युवक के बैंक खाते से करीब 28 हजार रुपये खत्म हो गए। जब उसके मोबाइल पर 28 हजार में सिर्फ 178 रुपये बचने का मैसेज आया तो वह आश्चर्य चकित हो गया। घरवालों की दहशत के चलते उसने अपने बाग में जाकर आम के पेड़ में अंगौछे से फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेजा है।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सदमपुर निवासी धीरज मौर्य (18) पुत्र रामभरत के घर से 200 मीटर दूर धीरज का बाग व खेत है। जहां से युवक निकाई का कार्य करने के बाद खाना खाने घर आया था। घर से वह वापस बाग चला गया। बाद में बाग पहुंची युवक की मां ने बेटे का शव पेड़ में अंगौछे के सहारे लटकते हुए पाया। जिस पर उसने परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी। युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। स्वजन ने बताया कि वह दो भाइयों में दूसरे स्थान का था। उसकी एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। परियर चौकी प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। स्वजन ने कोई आरोप नहीं लगाया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर की जाएगी। स्वजन ने बताया कि युवक ने इसी साल इंटर पास किया था। सोमवार को बीएससी में एडमिशन लेने जाना था। मां खुन्नी देवी ने बताया धीरज के खाते में करीब 28 हजार रुपए थे। जो मोबाइल में गेम खेलने से धीरे-धीरे निकल गए। अब उसके खाते में सिर्फ 178 रुपये बचे हैं। जिसका मैसेज उसके मोबाइल पर आया था।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!