आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर कृष्णा नगर पुलिस ने दोनों शातिरों को भेजा गया जेल,
आलमबाग,
कृष्णा नगर पुलिस द्वारा आचार संहिता अनुपालन हेतु थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे चुनावी चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से दो युवकों को अवैध पिस्टल व धारदार हथियार गंडासा संग गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि आचार-संहिता के अनुपालन हेतु क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पीकेडली मोड़ के पास से एक युवक को अवैध पिस्टल व पांच जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना परिचय अभिषेक सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी थाना कबराई जनपद महोबा के रूप में दिया है। वहीं भोला खेडा क्षेत्र से चेकिंग के दौरान धारदार हथियार गंडासा संग एक युवक को गिरफतार किया गया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना परिचय राजकुमार पुत्र हरिपाल सिंह निवासी ग्राम पहारा थाना मिटौली जनपद लखीमपुर के रूप में दिया है। दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।