Breaking News

झोलाछाप की लापरवाही से बच्ची की मौत, 

 

सील किया क्लीनिक

 

 

रायबरेली, । झोलाछाप के गलत इलाज के चलते शनिवार को एक बालिका की मौत हो गई। इस पर घरवालों व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। क्लीनिक को घेर लिया और हंगामा करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर सबको शांत कराया। जिला मुख्यालय से आई टीम ने पड़ताल के बाद दवाखाना सील कर दिया।पूरे लाल त्रिवेदी मजरे शेखापुर निवासी रामबाबू की सात वर्षीय बेटी संगीता को शुक्रवार की शाम बुखार आ गया। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे वे बेटी काे लेकर कुर्मियामऊ चौराहा स्थित एक झोलाछाप की क्लीनिक पर पहुंचे। उसने पहले तो अपने स्तर से उसका इलाज किया।इसके बाद भी जब स्थिति में सुधार न हुआ तो मरीज और उनके तीमारदारों को लेकर बछरावां स्थित एक निजी हास्पिटल पहुंचा। वहां इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई। इससे झोलाछाप के हाथ-पैर फूल गए। मौत की बात सुनते ही वह वहां से फरार हो गया। घरवाले बालिका का शव लेकर उसकी क्लीनिक पर पहुंचे। वहां जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण घटना हुई। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया और क्लीनिक में ताला लगाया, तब लोग शांत हुए।सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार और सीएचसी जतुआ टप्पा के अधीक्षक बृजेश कुमार को भेजा गया है। फिलहाल, संबंधित क्लीनिक सील कर दी गई है। टीम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। उधर, एसओ सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एफआइआर लिखकर जांच की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!