सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग गुरुवार को अपना 30वां मैच खेल एक माह पूरा कर चूका है |इस लीग के अंतर्गत पिछले एक माह से चल रही ‘क्रिकेट चैंपियनशिप’ के लीग मुकाबलों में टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। 30वें दिन क्रिकेट चैंपियनशिप (शहरी) में अंडर-19 इंटर स्कूल की चिरंजीवी भारती और अवध कॉलेजिएट के बीच हुए मुकाबले में अवध कॉलेजिएट ने जीत हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश किया। टीम के फरहान मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर बनें तथा प्रतीक को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। बीआर अंबेडकर और भोनवाल कॉन्वेंटर स्कूल के बीच हुए मुकाबले में बीआर अंबेडकर ने 86 रनों से जीत दर्ज कराई और विजयी टीम के इमैनुअल मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर तथा प्रशांत बेस्ट बैटर बनें।अंडर-25 स्पोर्ट्स क्लब के एसएस महादेव यूथ क्लब को कांटे की टक्कर देते हुए एलडीए स्टाइकर्स ने 10 रनों से मैच जीता और विजटी टीम के निखिल मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर बनें तो वहीं यश बेस्ट बॉलर चुने गए। पीजीआई मौलवीखेड़ा और महाकाल 11 के बीच हुए मुकाबले में महाकाल 11 जीती और टीम के अंकुर मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनें तो वहीं पीजीआई मौलवीखेड़ा टीम के अंकुर बेस्ट बॉलर बनें। पीएसी स्ट्राइकर्स को हाराकर लखनऊ नवाब अगले पड़ाव में पहुंची और टीम के विनोद मैन ऑफ द मैच, चंदन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा नितिन बेस्ट बॉलर बने। अन्य मुकाबले में निलमथा को मात देकर विजयनगर स्टार्स ने मैच जीता और नरेंद्र मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुनें तथा नितेश बेस्ट बॉलर बनें।
क्रिकेट चैंपियनशिप (ग्रामीण) अंडर-25 में हुए पहले मैच में पिपरसंड क्रिकेट यूथ क्लब ने ईस्ट टाइगर को हराकर मैच जीता तथा टीम के करन को मैन ऑफ द मैच, रिंकू को बेस्ट बैटर तथा अंकित को बेस्ट बॉलर चुना गया। इसके अलावा अंदरपुर क्रिकेट यूथ क्लब को मात देकर नीवां बरौली क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज कराई तथा टीम के पंकज को ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर चुना गया। अंदरपुर क्रिकेट यूथ क्लब के आयु बेस्ट बैटर बनें।
