खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित/ सीतापुर। महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित में विश्वविख्यात धार्मिक होली परिक्रमा मेला चल रहा था । जो पूर्णिमा तिथि को बुड़की स्नान के साथ समाप्त हो गया है । सभी परिक्रमार्थी बुड़की स्नान करके अपने-अपने गृह जनपदों को चले गए हैं । अब यह धार्मिक मेला सामाजिक मेले में परिवर्तित होकर 7 मार्च तक चलता रहेगा । इस धार्मिक मेले की रजिस्टर्ड मेला बाइलाज के नियमानुसार इस धार्मिक मेले में अश्लील नृत्य , डांस पार्टी आदि को परमीशन देना पूरी तरह से प्रति बंधित किया गया है । फिर भी इस बार नगर पालिका प्रशासन और मेला प्रशासन की मिली भगत से इस विश्वविख्यात धार्मिक मेले में खेल तमाशा के नाम पर डांस पार्टियों को परमीशन दिया गया है । इन डांस पार्टियों में बालाओं द्वारा बराबर अश्लील नृत्य लोगों के सामने परोसा जा रहा है । आपको बता दें कि यह डांस पार्टियां बाहर बैनर काला जादू आदि का लगाए हुए हैं,परन्तु अंदर इस धार्मिक मेले में मेला बाइलाज के विरुद्ध आम जनता के सामने अश्लीलता परोसी जा रही है ।