Breaking News

प्रभारी निरीक्षक और दो उप उपनिरीक्षक निलंबित

 

 

 

 

उरई,नदीगांव थाना में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों को गुटखा की गाड़ी पकड़ने के मामले में निलंबित किया गया है। दरअसल गुटखा की खेप के व्यापारी के पास सभी कागज थे, लेकिन इसके बावजूद उसे अवैध बताते हुए तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ने सीज कर दिया था। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ व्यापारी हाईकोर्ट चला गया था। जिसके बाद पूरे मामले की जांच की गई। जांच के बाद प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।व्यापारी विशाल गुुप्ता की गुटखा की खेप मध्य प्रदेश जा रही थी। इसी दौरान फरवरी माह में नदीगांव के पास पुलिस ने गाड़ी रोक ली। पुलिस गुटखा को अवैध बता रही था, लेकिन व्यापारी ने पूरे कागज दिखाए। इसके बाद भी पुलिस ने गाड़ी सीज कर दी। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर व्यापारी विशाल गुप्ता ने हाईकोर्ट में मुकदमे के विरुद्ध रिट दायर की। जिस पर हाईकोर्ट ने जिले के एसपी से जबाव मांगा था। हाईकोर्ट में विशाल गुप्ता ने पूरे साक्ष्य प्रस्तुत किए। जिस पर कोर्ट ने गलत कार्रवाई करने को लेकर पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया था। पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया। जांच के बाद तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक रूप कृष्ण, उप निरीक्षक केदार व संतोष गिरी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!