बदायूंउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बुधवार को वक्त बड़ा हादसा हो गया। नशे में ट्रक दौड़ा रहे चालक ने छह लोगों की जिंदगी छीन ली। संतुलन खोने के बावजूद वह ट्रक की गति बढ़ाता गया और सामने से आ रहे आटो में जा भिड़ा। टक्कर ऐसी भीषण थी कि आटो में सवार यात्रियों के शव निकलना मुश्किल हो गया। इनमें मां, बेटी व छह वर्ष की धेवती भी शामिल थी जोकि नये कपड़े खरीदने जा रही थीं।कुंवरगांव के गांव बनेई में रहने वाले बूंदी मियां ने 20 दिन पहले आटो टेंपो खरीदा था। बुधवार दोपहर करीब सवा तीन बजे वह बदायूं जाने के लिए सवारियां बैठा रहे थे। कस्बा के वार्ड नंबर पांच निवासी प्रेमलता, बरेली के नकटिया में रहने वाली उनकी बेटी सपना और छह वर्ष की धेवती काव्या को बदायूं से नये कपड़े खरीदने थे, इसलिए उसी आटो में बैठ गईं। कुछ देर बाद हुसैनपुर के मुनेश पाल, कुंवरगांव के वार्ड संख्या एक निवासी मुरारी, इमलिया निवासी श्रीपाल भी सवार हुए।सवारियां लेकर आटो बदायूं की ओर करीब पांच किमी दूर ललेई पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, इतने में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा ऐसा भीषण था कि सभी यात्री आटो में फंस गए। ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया। चीख-पुकार सुनकर राहगीर तुरंत मदद को दौड़े। आटो में फंसे लोगों को पुलिस की मदद से निकलवाकर जिला अस्पताल भेजा। वहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायल श्रीपाल का इलाज चल रहा।हादसे में कुंवरगांव क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी मुनीश पाल, बनेई गांव के बफाती मियां के पुत्र बुंदी, कुंवरगांव के वार्ड संख्या एक निवासी रामप्रसाद के पुत्र मुरारी, कुंवरगांव के वार्ड पांच निवासी प्रेमलता पत्नी होरीलाल, प्रेमलता की बेटी सपना पत्नी गजेंद्र सिंह निवासी नकटिया बरेली और सपना की छह वर्षीय बेटी काव्या की मौत हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।हादसे की वजह जानने के लिए एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा मौके पर पहुंचे। सड़क की बनावट ठीक थी, गड्ढे भी नहीं थे। इसके बाद तुमड़िया, आंवला (बरेली) निवासी ट्रक चालक जगदीप का मेडिकल कराया गया। जिसमें चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई। वह चन्दौसी से कोयला भरकर पंजाब जा रहा था।