खबर दृष्टिकोण
संवाददाता तारिक खान
हरदोई। रेलवे क्षेत्र में सुरक्षा अभियान के तहत जीआरपी हरदोई पुलिस ने झपटमारी के एक अभियुक्त को दबोचकर उसके कब्जे से मोबाइल किया बरामद ।
पुलिस अधीक्षक जीआरपी लखनऊ के निर्देशन व उपाधीक्षक जीआरपी द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम ने पश्चिमी छोर स्थित सीतापुर पुल के नीचे से अभियुक्त रिंकू (24), निवासी हरदोई को किया गिरफ्तार।
अभियुक्त के पास से वीवो कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 10,000 हैं हुआ बरामद, जिसने हाल ही में हुई झपटमारी की घटना को दिया था अंजाम। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका देखी गई।
