आरक्षी की पत्नी थी घर मे अकेली
खबर दृष्टिकोण
संवाददाता मंसूर अहमद लखनऊ।
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में रहने वाले मुख्य आरक्षी के घर पहुंचे दो अज्ञात बाइक सवार उनकी पत्नी झांसा देकर उसके घर से दो सिलेंडर लेकर फरार हो गए।
धोधन खेड़ा अवध बिहार योजना सेक्टर 10 ए थाना सुशान्त गोल्फ सिटी के रहने वाले व निदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के कार्यालय में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात राजीव कुमार यादव के अनुसार रोज को तरह 30 अक्टूबर को भी वह कार्यालय चले गए थे और बच्चे स्कूल चले गये थे।जिससे घर पर उनकी पत्नी सोनू यादव अकेली थी।इसी बीच लगभग 12 बजे उनके घर पर दो अज्ञात लोग बाइक से आये और गैस सिलेण्डर वजन करने की बात कहते हुए उनकी पत्नी को सिलेण्डर देने के लिए कहा।इस पर उनकी पत्नी गेट के अन्दर से ही बात कर रही थी। उसी दौरान उनमें से एक व्यक्ति जबरदस्ती उनके घर का गेट खोल कर अंदर घुस गया और घर में रखे दो सिलेण्डर अपनी मोटर साइकिल पर रखकर मेन रोड की ओर तरफ भाग गये।जिसकी जानकारी सोनू ने अपने पति को दी जिसके बाद वह घर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो उनमें आरोपित वृदांवन की ओर जाते दिखे।पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस से की थी।जिसपर पुलिस अब मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।