Breaking News

रविवार को लगेगा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

 

 

 

 

खबर दृष्टिकोण

आफताब आलम अंसारी

 

ब्यूरो,कुशीनगर।

 

जनकल्याण स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सैनिक पब्लिक स्कूल, जंगल कुरमौल नाहर छपरा घोसी टोला, पडरौना (कुशीनगर) में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित होगा।

समिति के अध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि शिविर का उद्देश्य गरीब,असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क नेत्र जांच, दवा वितरण और मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संतोष तिवारी एवं डॉ. दीपक सिंह मरीजों का परीक्षण एवं उपचार करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधक रामकृपाल कुशवाहा (वरिष्ठ पत्रकार), मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश कुशवाहा, व्यवस्थापक हृदेश कुशवाहा तथा समाजसेवी एवं मैनपुर दर्शन समाचार पत्र के प्रभारी के सौजन्य से किया जा रहा है।

इस अवसर पर सहयोगी के रूप में विकास चौहान (पत्रकार), मुनीर आलम (पत्रकार), अजय गौतम (पत्रकार), डॉ. विनोद कुशवाहा (पत्रकार) सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर में दृष्टि जांच, आंखों की बीमारी से संबंधित परामर्श, चश्मे की उपलब्धता तथा चयनित मरीजों के लिए मोतियाबिंद ऑपरेशन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम के आयोजकों ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं एवं अपने परिजनों के साथ शिविर में अवश्य उपस्थित होकर इस जनसेवा कार्यक्रम का लाभ प्राप्त करें।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!