साइबर क्राईम का मुकदमा दर्ज करने मे पुलिस लगाती है महीनों।
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ।पीजीआई कोतवाली क्षेत्र मे रहने वाली छात्रा को साइबर जालसाजो ने अपने को पुलिस अधिकारी बताते हुए फोन किया,और कहा कि आपके खिलाफ कई शिकायते हैं, मुकदमे में फसाने का डर दिखा हजारों रुपए की ठगी कर लिया। ठगी का एहसास होने पर छात्रा ने साइबर क्राईम सेल, समेत स्थानीय थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
एल्डिको उद्यान 2, उपहार,राय बरेली रोड,पीजीआई लखनऊ में रहने वाली गरिमा चन्द्रा,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है।इन्होने बताया कि बीती 13 जून को दोपहर अज्ञात कालर ने फोन किया,खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि छात्रा पर कई धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।जेल जाने से बचना है तो पैसे भेज दो।पीडिता ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करती है, उन्हें लगा कि ऐसा न हो कि मेरी नौकरी लगने में इन धाराओं की वजह से कोई परेशानी न आ जाए। यह सोचते हुए अज्ञात कालर के बताए हुए नम्बर पर 62 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। और कुछ समय बाद उस अनजान व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर लिया। ठगी का एहसास होने पर तुरन्त आंनलाईन साइबर क्राइम सेल में शिकायत कर भेजे गए पैसे को होल्ड करा दिया। बैंक खाते में वापस लाने के लिए पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर 22 जुलाई को एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जुटी हुई है।