लखनऊ , साइबर जालसाजोंं ने तीन लोगों के खाते से 74 हजार से अधिक रुपये उड़ा दिए। विभूतिखंड वास्तुखंड निवासी सुशांत कुमार का बैंक आफ बड़ौदा में खाता है। साइबर जालसाजों ने उनके डेबिट कार्ड का क्लोन तैयार करके दो बार में 20 हजार रुपये उड़ा दिए। वहीं, पीजीआइ के तेलीबाग निवासी रवि वर्मा के खाते से जालसाजों ने 9500 रुपये निकाल लिए। सुशांत गोल्फ सिटी हसनापुर खेवली गांव निवासी संतू के खाते से कई बार मेंं जालसाजों ने 45 हजार रुपये उड़ा दिए। तीनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और साइबर क्राइम सेल मामले की जांच कर रही है।
