दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था तस्कर
लखनऊ ,दुबई से 15 आइफोन लेकर लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाला एक तस्कर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर धरा गया। दुबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने तस्कर के बैग के ऊपर एक खास तरह का निशान लगा दिया था। यह निशान बैग में संदिग्ध सामान होने पर लगाया जाता है। तस्कर का सामान जैसे ही कस्टम टीम की एक्सरे मशीन के सामने से गुजरा। उसे धर दबोचा गया। उसके बैग से 19 लाख रुपये की कीमत के 15 आइफोन बरामद हुए। उसके पास 560 पाउच विदेशी तम्बाकू और लेडीज सूट भी बरामद हुए।महाराष्ट्र का रहने वाला जाकिर हुसैन इंडिगो एयरलाइन के विमान 6ई 8457 से लखनऊ आया था। दुबई से सीधी मुंबई की विमान सेवा होने के बावजूद उसके लखनऊ आने पर कस्टम टीम को पहले ही शक हो गया। इमिग्रेशन के बाद जैसे ही तस्कर आगे आया कस्टम की टीम ने उसके बैग की तलाशी ली। बैग पर दुबई एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी के लगाए एक चिह्न को देखकर उसकी तलाशी ली गई। मौके पर ही मिले आइफोन , तंबाकू के पाउच व लेडीज सूट को जब्त कर लिया गया। कस्टम की टीम के अधीक्षक विमल कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर श्रवण कुमार कुशवाहा, अनूप कुमार वर्मा और मुख्तार आलम उससे देर शाम तक पूछताछ कर रहे थे।