सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण I सरोजनीनगर के नादरगंज में अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्रावस्थी एग्रोटेक प्रा. लि. कम्पनी के सहायक प्रबंधक- प्रशासन अनुराग त्रिवेदी ने कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक- उत्पादन पद पर तैनात महाराष्ट्र प्रांत के पूर्वी बांद्रा स्थित नूर की चाल, बेहरम नगर निवासी मो. अन्जार पर कंपनी के हजारों रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस उपायुक्त से शिकायत की थी । पुलिस उपायुक्त के आदेश पर सरोजनीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
कंपनी के सहायक प्रशासनिक प्रबंधक अनुराग त्रिवेदी के मुताबिक मो. अन्जार द्वारा वेतन लेते हुए अपने पद का दुरुपयोग करके कूट रचित बिल बनाकर तीन बार में कंपनी के 45 हजार रुपए अपने अकाउंट में भुगतान कर लिये। आरोप है कि मो. अन्जार ने कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के साथ ही कंपनी की उत्पादन इकाई के लिए विभिन्न सामानों की खरीद को लेकर कंपनी से एडवांस धनराशि ले ली और उसका कोई भी बिल कंपनी में नहीं प्रस्तुत किया। बल्कि उसका भुगतान करने के बजाय उसे अपने खाते में डाल दिया। आरोप है कि मो. अन्जार इस दौरान कंपनी के महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराकर दूसरे लोगों को देने की धमकी देने के साथ ही सोशल मीडिया पर दूसरी जगह का फोटो लगाकर कंपनी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से दुष्प्रचार भी किया जा रहा है। जिससे कंपनी की छवि धूमिल हो रही है। फिलहाल अनुराग त्रिवेदी द्वारा पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) से की गई शिकायत के बाद सरोजनीनगर पुलिस मामले की मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।