Breaking News

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली पलटी, चालक की मौत

 

 

कानपुर, । नौबस्ता हमीरपुर रोड पर रविवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया और पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। हादसे की जानकारी चालक के स्वजन को दी गई है।पनकी के रतनपुर गांव निवासी 50 वर्षीय पप्पू राजपूत ट्रैक्टर चालक थे। परिवार में पत्नी मंजू और दो बेटे और दो बेटियां हैं। बेटे राहुल ने बताया कि रविवार सुबह पिता पनकी पावर हाउस से सीमेंट के खंभे ट्रैक्टर ट्राली में लादकर घाटमपुर जा रहे थे।रास्ते में नौबस्ता हमीरपुर रोड स्थित नौबस्ता गल्ला मंडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और पप्पू राजपूत ट्रैक्टर के नीचे दब गए। इस बीच ट्रक लेकर चालक भाग निकला।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा किया और चालक को निकालकर पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद ट्रैक्टर चालक पप्पू राजपूत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को हटवा कर यातायात सुचारु कराया। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!