*ग्राम सामी मे जन चौपाल मे गाँव वासियो की समस्याये सुनी
*कोंच(जालौन)* कोंच विकासखण्ड के ग्राम सामी आज जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया जिसको लेकर सचिव और प्रधान हल करनें आश्वासन दिया वहीं ग्राम में बीस दिव्यांग 31 विधवा पेंशन 89 वृद्धा पेंशनर है
ग्राम की पांच शिकायते आयी उनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया
सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर अमेठी संस्था के कर्मचारी सुधीर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राहुल पटेल टीम लीडर राहुल पटेल द्वारा बताया गया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार महत्व कांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन नमामि गंगे हर घर जल हर घर नल के मध्यम से ग्रामीणों को बताया गया इससे आप को शुद्ध पेयजल मिलेगा जिससे जो ग्रामीणों को दूर-दूर तक पानी लेने जाना पड़ता था एवं गंदे पानी से कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं सचिव वसीम खान ग्राम प्रधान आनंद पचौरी कौशलेन्द्र पंचायत सहायक कोटेदार प्रति निधि शशिकांत बुधौलिया नाथूराम ग्राम रोजगार सेवक एएनएम मुन्नी शर्मा आशा कृष्ण कांति आशा सुषमा देवी तारा देवी मनोज कुमारी पशुसखी नीलेश सफाई कर्मी प्रभु गोविंद आकाश बुधौलिया वही विद्युत विभाग कृषि विभाग और लेखपाल मीटिंग में अनुपस्थित रहे जिस पर ग्राम प्रधान ने नाराजगी जताई है