*खबर दृष्टिकोण*
*रिपोर्टमो०अहमद चुनई*
पुरवा-उन्नाव: भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन पुरवा थाना प्रभारी अमर नाथ सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय कोतवाली प्रभारी अमरनाथ सिंह यादव के नेतृत्व में रन फार युनिटी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में करीब एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने मिर्री चौराहा से पुरवा बस स्टॉप तक रैली निकाली और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों ने भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए यात्रा को सफल बनाया। यात्रा में दरोगा सियाराम चौरसिया, अशोक सिंह, दरोगा मुस्तकीम अहमद,,कांस्टेबल अंशुल निकुम्भ, प्रशांत गौतम, पंकज, सियाराम दीवान, गौरव, महिला कांस्टेबल भावना समेत कोतवाली पुलिस के जवान व स्थानीय लोगों में पूर्व चेयरमैन पति एवं प्रतिनिध योगेन्द्र नाथ द्विवेदी, भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रत्नम चौरसिया एडवोकेट, शिवम चौरसिया, पत्रकार जाहिद अलीआदि मौजूद रहे।
