*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*गोला गोकर्णनाथ (खीरी)।* लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को हैदराबाद थानाध्यक्ष सुनील मलिक के नेतृत्व में “रन फॉर यूनिटी” मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज से प्रारंभ हुआ, जिसमें विद्यालय के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जसरन लाल, विकास वर्मा, प्रवेश वर्मा, महेन्द्र प्रताप सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। थानाध्यक्ष सुनील मलिक के साथ उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेमन्त कटियार, दीपक वर्मा तथा पुलिस बल के जवानों ने प्रतिभाग किया।
मार्च का उद्देश्य लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता के भाव को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
मार्च समाप्ति के बाद थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने सभी पुलिसकर्मियों को देश की एकता, अखंडता और आपसी सौहार्द बनाए रखने की शपथ दिलाई।
पूरे कार्यक्रम में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का नारा गूंजता रहा और छात्रों ने उत्साहपूर्वक देशभक्ति के गीतों से माहौल को ऊर्जावान बना दिया।
