*खबर दृष्टि कोण*
*संवाददाता सुभाष चंद्र*
लखनऊ। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (FRCT) उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थापना दिवस राजधानी लखनऊ के रविंद्रालय सभागार में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता करना है।
उन्होंने बताया कि संस्था लगातार सामाजिक सहयोग और मानवीय सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। चाहे किसी की बेटी की शादी में आर्थिक सहायता करनी हो या किसी परिवार को संकट के समय सहारा देना हो — संस्था के सदस्य अपने स्तर पर धन एकत्र कर जरूरतमंदों की मदद करते हैं।
स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह
कार्यक्रम में संस्था से जुड़े सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने संस्था के कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाजसेवा के क्षेत्र में मिसाल कायम की है।
स्थापना दिवस समारोह में वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद आरिफ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
साथ ही संस्था के सहसंस्थापक चंद्रशेखर सिंह, चरण सिंह कंवर, आशु कालियर तथा जनार्दन यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
संस्था के सदस्यों ने इस अवसर पर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि आने वाले समय में भी FRCT समाज की भलाई के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।