खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कदौरा।
थाना क्षेत्र के रविवार दोपहर एक हादसे में बेतवा नदी में नहाने गया युवक गहराई में डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नदी किनारे मौजूद लोगों ने जब युवक को डूबते देखा तो शोर मचाया, लेकिन जब तक कोई मदद पहुंच पाती, तब तक युवक की जान जा चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, शिवा सिंह (25 वर्ष) पुत्र श्यामकरन निवासी महमूद नगर मजरा बड़ागांव रविवार दोपहर लगभग 12:30 बजे बेतवा नदी नहाने गया था। नहाते समय वह नदी के उस हिस्से में चला गया जहां खनन होने के कारण गहराई अधिक थी। अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया,तैर नहीं पाने के कारण वह डूब गया और मौत हो गईं।
मृतक के परिवार में पत्नी बबली और डेढ़ वर्ष का पुत्र रियांश हैं।
शिवा की घरेलू स्थिति दयनीय थी, कच्चे घर व भूमिहीन अपना उरई में सब्जी बेच मजदूरी कर भरण पोषण करता था, त्योहार में अपने पत्नी बच्चों के पास आया था।
वहीं थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया शव को नदी से बाहर निकलवा कर। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
