*खबर दृष्टिकोंण*
*रिपोर्ट मो॰अहमद चुनई*
पुरवा-उन्नाव: मामला जनपद उन्नाव के थाना बारा सगवर से सम्बंधित है जहां थाना क्षेत्र के फेमस ऊंचगांव चौराहे के पास स्थित बाजपेयी ज्वैलर्स की दुकान में चोरों ने शनिवार की रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया जहां कमल बाजपेई के अनुसार चोरों ने दुकान का रोशनदान तोड़कर भीतर घुसते हुए करीब 2 किलो चांदी सोने-चांदी के आभूषण और जरूरी कागजात सहित लगभग छह लाख रुपये का सामान चोरी करले गये भुक्तभोगी के अनुसार दुकान में रखा लॉकर चोर तोड़ नहीं सके।
प्राप्त विवरण के अनुसार ऊंचगांव चौराहा निवासी कमल बाजपेयी पुत्र पुत्ती लाल बाजपेयी ज्वैलर्स नाम से दुकान है रोज की तरह उनके भाई नवल बाजपेयी रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो अंदर का नजारा देखकर होस उड़ गए। दुकान का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था और ऊपर का रोशनदान टूटा मिला
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार भी काटे गए थे वहीं कमल बाजपेयी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि चोर लाकर के बाहर रखे लगभग दो किलो चांदी, कुछ सोने-चांदी के आभूषण और महत्वपूर्ण अभिलेख उठालेगये है
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मेंद्रनाथ मिश्रा मैं पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम यूनिट स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच की। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा वहीं स्थानीय लोगों में चोरी की घटना से दहसत ब्याप्त है!
