खबर दृष्टिकोण पीयूष दीक्षित ब्यूरो
लखीमपुर खीरी। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला के गले पर धारदार हथियार से गहरे घाव के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम वाली निवासी नीलम यादव (25) पत्नी श्याम यादव शुक्रवार रात से घर से लापता थी। शनिवार सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों ने उसका शव रेहुवा-सरसवा मार्ग पर एलिमेंट्री स्कूल के पास देखा और पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना पर धौरहरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी शिवाजी दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई हो सकती है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। इस घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
