Breaking News

तस्करी के कॉस्मेटिक सामानों के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

 

 

 

महराजगंज, । भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के अंतर्गत कुनसेरवा चौराहा के पास शनिवार की देर रात सशस्त्र सीमा बल के 66 वीं बटालियन के जवानों ने दो महिलाओं को तस्करी के कास्मेटिक सामानों के साथ पकड़ लिया। जब्त किए गए कास्मेटिक सामानों को अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुपुर्द किया गया है। भारत नेपाल सीमा चौकी हरदीडाली के एसएसबी चौकी प्रभारी निरीक्षक रघुनाथ प्रसाद को रात में सूचना मिली कि कुनसेरवा बाईपास नहर रोड से कुछ महिलाएं नेपाल से अवैध सामान लेकर किसी का इंतजार रहीं हैं। इस बीच जैसे ही गश्त कर रही टीम घेराबंदी करते हुए महिलाओं के नजदीक पहुंची, वे इधर- उधर भागने लगीं। काफी देर तक छकाती रहीं। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने महिलाओं का पीछा करने हुए सामान के साथ उन्हें पकड़ लिया।पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि सामान बिना कस्टम कराए नेपाल से भारत बिक्री के लिए ले जा रहीं थीं। पकड़े गए सामानों में 600 पीस नेपाली डव शैंपू , 864 पीस क्लोजप टूथपेस्ट, 14440 पीस फेयर लवली बड़ा, 576 पीस फेयर लवली (प्रत्येक 25 ग्राम), एक बोरी खाद व एक साइकिल भी बरामद हुई। हिरासत में ली गई महिलाओं का नाम नीता ग्राम महमूदपुर थाना कोल्हुई और चिंता ग्राम पिपरहिया थाना सोनौली जनपद महराजगंज है। पकड़ी गई महिलाओं के खिलाफ थाना सोनौली मे 3/11 कस्टम एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।एसएसबी टीम एएसआइ फतेह सिंह, अजय कुमार अवस्थी, अरविंद, दिनेश कुमार व पुलिस टीम में एसआइ सुधीर यादव, राहुल यादव, एकता वर्मा, सुषमा यादव व केशरी सिंह उपस्थित रहे। कार्यवाहक कमांडेंट तरणीस कुमार हंस ने बताया कि बरामद सामान को नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

परिवहन विभाग की जांच कार्य शैली पर उठ रहे सवाल

  खबर दृष्टिकोण मिश्रित/ सीतापुर । नगर में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड और रोड के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!