*खबर दृष्टिकोंण*
*रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*
पुरवा-उन्नाव: पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में असोहा पुलिस,सर्विलांस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। संयुक्त कार्यवाही के दौरान झपट्टामारी करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद उन्नाव व आसपास के क्षेत्रों में झपट्टेमारी करके मोबाईल छीनने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों की पहचान अभिनंदन, दिव्यांश रावत, सारिक खान और सैफ अली के रूप में हुई है। उक्त सभी उन्नाव और लखनऊ के निवासी हैं। असोहा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल फोन और ₹4000 नगद बरामद किए हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह लंबे समय से उन्नाव और आसपास के जिलों में मोबाइल झपट्टामारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी उन्नाव जय प्रकाश सिंह ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम के प्रति उन्होंने सराहना व्यक्त की। सूत्रों की माने तो आम जनमानस में ऐसे अपराधियों के प्रति भारी आकोष ब्याप्त है आम लोगों का यही कहना है इनके विरुध सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिये!
