मोहनलालगंज।निगोहां के मस्तीपुर गांव का स्वास्थ्य उपकेंद्र पिछले काफी समय से जर्जर पड़ा है जिसको लेकर बीमार और तीमारदार काफी परेशान हैं।मामले में ग्राम प्रधान ने खण्ड विकास अधिकारी से सीएचसी अधीक्षक से शिकायत की है,जिसके बाद बाद भी जर्जर स्वास्थ उपकेन्द्र को ठीक नही कराया गया।विकास खंड मोहनलालगंज की मस्तीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी ने बताया कि गांव में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में फर्श नही है। दरवाजे के पल्ले भी सड़ चुके हैं। उपकेंद्र में विद्युत कनेक्शन भी नही है, जिससे टीकाकरण कराने आए ग्रामीण महिलाओं को परेशानी होती है।प्रधान ने बताया की उपकेंद्र पर सीएचओ नही है और सीएचओ का खाता भी नहीं खुला है, जैसी अनेक समस्याओं को लेकर शनिवार को प्रधान ने पूरे मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।इसके पहले खण्ड विकास अधिकारी से लेकर सीएचसी अधीक्षक से गुहार लगा चुके है।प्रधान ने बताया पूरे मामले में सीएचसी अधीक्षक ने बजट ना होने की बात कहकर जर्जर स्वास्थ उपकेन्द्र को ठीक कराने से मना कर दिया।