खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग थाना क्षेत्र के चन्दर नगर में रहने वाले एक खाताधारक युवक को जालसाजों ने मैसेज द्वारा ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे का लालच दे दो लाख 52 हजार रूपये हड़प लिए और फिर ग्रुप बंद कर दिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय आलमबाग थाने पर की है |
आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र के चन्दर नगर सूद अपार्टमेंट निवासी अपूर्व सक्सेना पुत्र मनोज सक्सेना के मुताबिक उनका मोबाईल नंबर वर्किंग ग्रुप नामक एक ग्रुप में जोड़ा गया था जिस पर ट्रैंड करने का स्क्रीन शॉट भेजना था शुरुआत में उन्होंने छोटे छोटे रूप कुछ रूपये निवेश किये जिसका रिफंड उनके खाते प्रतिशत जोड़कर वापस किया गया फिर 18 अप्रैल को पांच हजार रूपये निवेश किये जो पैसा उन्हें नहीं मिला और उनसे 50 हजार रूपये की मांग की गई तभी पैसा वापस करने को कहा गया जिसपर उन्होंने मांग के रूपये निवेश कर दिए इसके बावजूद भी उन्हें पैसा वापस नहीं मिला और एक लाख 97 हजार रूपये की और मांग की गई जिसपर उन्होंने अपने पूर्व में फंसे पैसे निकालने के लिए निवेश कर दिया इसके बाद भी उनके खाते में रूपये ट्रांसफर नहीं हुए और एक सप्ताह बाद बीते 25 अप्रैल को ग्रुप को बंद कर दिया गया | जिसपर पीड़ित को अपने साथ ठगी की जानकारी होने पर मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा स्थानीय थाना आलमबाग थाने पर शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |