Breaking News

यूपी कांग्रेस परीक्षा के जरिए बनाएगी जिला प्रवक्ता व मीडिया कोआर्डिनेटर

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अब ‘बनें यूपी की आवाज’ अभियान के तहत जिला स्तर पर प्रवक्ता व मीडिया कोआर्डिनेटर चुनेगी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए कांग्रेस लिखित परीक्षा भी लेगी। परीक्षा के लिए लखनऊ मंडल की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। दूसरे मंडलों की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा।कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि इस अभियान के संयोजक प्रदेश प्रवक्ता डा. उमाशंकर पाण्डेय बनाये गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बराबर अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर रही हैं। उनके तेवर को देख प्रदेश के युवा कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं। बनें यूपी की आवाज अभियान के जरिए अनुभवी कांग्रेसजनों के साथ-साथ युवाओं को प्रवक्ता और मीडिया कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।योग्यता, क्षमता एवं जनसंपर्क उनके चयन का आधार होगा। इसके लिए जिला स्तर पर लिखित व मौखिक परीक्षा ली जाएगी। लखनऊ मंडल से इसकी शुरुआत की जाएगी। 15 नवंबर को उन्नाव में पहली परीक्षा व साक्षात्कार होगा। 16 नवंबर को लखनऊ, 17 को सीतापुर, 18 को हरदोई, 20 को रायबरेली और 21 नवंबर को लखीमपुर खीरी में परीक्षा होगी। जिले के प्रभारी सचिव, जिला एवं शहर अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता परीक्षाएं करवाएंगे। जो युवा कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, वे भी पार्टी का सदस्य बनकर इन परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!