थाना जीआरपी रायबरेली ने रेलवे स्टेशन व ट्रेंन में महिला यात्री का पर्स व जेवरात चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक लोकेट पीली धातु का बरामद।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता सोनू कुमार
जीआरपी अनुभाग लखनऊ। जीआरपी रायबरेली ने मुखबिर कि सूचना पर एक शातिर चोर को प्लेटफार्म नं0 – 04 पश्चिमी छोर फुट ओवर ब्रिज के पास थाना जीआरपी रायबरेली अनुभाग लखनऊ से किया गिरफ्तार कब्जे से एक लॉकेट पीली धातु का बरामद किया है।पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अमित सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को चोरी के लॉकेट के साथ गिरफ्तार किया गया है ।शातिर ने अपना परिचय बन्धन सिंह(23) पुत्र इन्द्र भान सिंह निवासी खरौली थाना जायस जनपद अमेठी के रूप में दिया है।अभियुक्त शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जो प्रायः ट्रेन में घूमफिरकर यात्रा करने वाले यात्रियो व महिला व पुरूष यात्रियो के पर्स व मोबाइल आभूषण आदि की चोरी व झपटमारी करने का अभ्यस्त अपराधी है जिस पर छः वृहद अपराधिक इतिहास है । पकड़े गए शातिर को हिरासत में लेकर विधिक करवाही कि जा रही है।
