खवार दृष्टिकोण आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार में गुरूवार सुबह राज्य सूचना आयुक्त की गाड़ी में अमेज कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे आगे बैठे गनर को गंभीर चोटें आयी। वहीं सूचना आयुक्त के चालक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
किरन बाला चौधरी वर्तमान समय में राज्य सूचना आयुक्त हैं और उनका रेल नगर कालोनी बंगला बाजार में आवास है। रोजाना की तरह वह अपने चालक जितेन्द्र कश्यप और गनर सुनील कुमार के साथ गुरूवार सुबह उत्तर प्रदेश सूचना आयोग गोमती नगर के लिए निकली थी। चालक जितेन्द्र का कहना है कि जैसे ही चन्द्रिका देवी मंदिर वाली गली के पास वह गाड़ी लेकर पहुंचा तभी अनियंत्रित रफ्तार में आ रही होंडा अमेज कार ने उनकी गाड़ी के बायें हिस्से में टक्कर मार दी। टक्कर आगे की तरफ लगी इसलिए चालक के बगल में बायीं तरफ बैठा गनर सुनील काफी जख्मी हो गये। तुरंत राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया और चालक ने आशियाना थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया।
