लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र से गुरुवार को गुमशुदा हुई 19 वर्षीय युवती रिंकी को पुलिस ने रविवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर से खोज निकाला
दरअसल लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय रिंकी 27 मई को लापता हो गयी थी, रिंकी के गायब होने के बाद परिजनों ने रिंकी की गुमशुदगी की सूचना पुलिस में दर्ज करा दी थी |
लखनऊ कैंट की सहायक पुलिस आयुक्त डॉ अर्चना सिंह के कुशल निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक थाना आशियाना परमहंस गुप्ता के नेतृत्व में गुमशुदा रिंकी को 30 मई को जनपद जबलपुर, मध्यप्रदेश के थाना गौराबाज़ार से सकुशल बरामद कर लिया गया |
परिजनों को किया सुपुर्द परिजनों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता की भूरी भूरी प्रसंशा की
