*खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा*
*लखीमपुर खीरी।* पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी संकल्प शर्मा के निर्देश पर जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। कई उपनिरीक्षकों और पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कुछ को थानों में तैनात किया गया है, तो कुछ को चौकियों का प्रभार दिया गया है।
नई तैनाती के अनुसार, संजय कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना खीरी भेजा गया है। संतोष कुमार शुक्ला को सेठघाट चौकी प्रभारी, तथा सत्येन्द्र कुमार दिवाकर को एलआरपी चौकी प्रभारी, दोनों को थाना कोतवाली सदर की जिम्मेदारी दी गई है। झरिया सिंह मढ़ियाघाट चौकी प्रभारी, थाना मैगलगंज नियुक्त हुए हैं, जबकि तेज बहादुर सिंह को थाना गौरीफंटा भेजा गया है। इसी क्रम में, संतराम कोरिया को थाना ईसानगर, और उदयभान उपाध्याय को खमरिया पंडित चौकी प्रभारी, थाना खमरिया का कार्यभार सौंपा गया है।
अन्य स्थानांतरण में, मेघनाथ यादव को थाना तिकुनिया, विश्वनाथ मिश्र को थाना पलिया, और मनोज कुमार को थाना ईसानगर भेजा गया है। इसके अलावा, पशुपति नाथ तिवारी को थाना मितौली, संदीप यादव को थाना फरधान, और सुनील तिवारी को औरंगाबाद चौकी प्रभारी, थाना मैगलगंज नियुक्त किया गया है। साहब लाल को थाना गोला और धर्मेन्द्र सिंह को थाना मितौली भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी संकल्प शर्मा का कहना है कि ये बदलाव जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए हैं।
