जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने किया फीता काटकर शुभारंभ
खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
तुर्कपट्टी, कुशीनगर। क्षेत्र के ग्राम सभा छहूं में बीते शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के करकमलों द्वारा जिला पंचायत कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और समाजवादी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही, जिन्होंने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।
उद्घाटन समारोह के दौरान सांसद कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव जनता की सेवा और विकास कार्यों के लिए समर्पित रही है। उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के योगदानों को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श और विचार समाजवाद की दिशा को सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे।
इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सभी उपस्थित जनों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य तमकुही पश्चिमी-43 अमरेश यादव ने की। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय क्षेत्र के विकास कार्यों के संचालन में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता स्थानीय नागरिक व्यास सिंह ,योगेंद्र सिंह, विपिन सिंह, नसरुद्दीन अंसारी, शैलेश गोंड, रामअशीष गोंड, हरिंदर गोंड, सत्यपाल सिंह, भूलन मिश्रा, गुडडू यादव, छात्र नेता शत्रुघ्न यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
