*खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा*
*लखीमपुर खीरी।* पलिया रेलवे स्टेशन पर “रेल चलाओ, पलिया बचाओ संघर्ष समिति” के बैनर तले सोमवार से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू हो गया। आंदोलनकारियों को राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा सहित कई सामाजिक और जनसंगठनों का समर्थन मिला है।
संगठन की प्रमुख माँग है कि मैलानी से भीरा, बेलराया, तिकुनिया होते हुए बहराइच जनपद के बिछिया, मिहीपुरवा और नानपारा तक मीटर गेज ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही रेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित भीरा खीरी से नानपारा तक ब्रॉडगेज रेल लाइन के सर्वे और निर्माण प्रस्ताव में संशोधन किया जाए ताकि यह मार्ग पलिया कलां रेलवे स्टेशन से होकर गुजरे।
संघर्ष समिति ने यह भी माँग की है कि मैलानी जंक्शन से दिल्ली, मुंबई और पटना तक सीधी ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए। अनशनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि माँगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे लखीमपुर खीरी में विशाल धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
